दर्शन सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम से मुन्नालाल की दूरी
ग्वालियर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की दिवंगत दर्शन सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम से दूरी चर्चा का विषय रही। कांग्रेस कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का 28 नवंबर को जमावड़ा लगा, परंतु विधायक जी नदारत ही दिखे। आपको यह बताते चले कि दिवंगत दर्शन सिंह की जिलाध्यक्षी के दौरान दोनों में हमेशा दूरियां देखने को मिली। कारण था पूर्व के टिकट का, लेकिन हर बार टिकट मुन्नालाल के हाथ ही श्रीमंत की मेहरबानी व उनकी लोकप्रियता के आधार पर लगी। हालांकि दर्शन सिंह के देहवसान के बाद युवा नेता मितेन्द्र सिंह पूर्व से टिकट के तगड़े दावेदार माने जा रहे थे।…
User Rating: Be the first one !

ग्वालियर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की दिवंगत दर्शन सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम से दूरी चर्चा का विषय रही। कांग्रेस कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का 28 नवंबर को जमावड़ा लगा, परंतु विधायक जी नदारत ही दिखे।
आपको यह बताते चले कि दिवंगत दर्शन सिंह की जिलाध्यक्षी के दौरान दोनों में हमेशा दूरियां देखने को मिली। कारण था पूर्व के टिकट का, लेकिन हर बार टिकट मुन्नालाल के हाथ ही श्रीमंत की मेहरबानी व उनकी लोकप्रियता के आधार पर लगी। हालांकि दर्शन सिंह के देहवसान के बाद युवा नेता मितेन्द्र सिंह पूर्व से टिकट के तगड़े दावेदार माने जा रहे थे। परंतु वरिष्ठता और संघर्ष के आधार पर फिर 2018 में आम चुनाव महाराज ने मुन्नालाल को ही टिकट दिया और वह इस बार भारी अंतर से जीत भी गये। लेकिन अब तक दूरियां मिट नहीं सकी है। उम्मीद थी कि दर्शप सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम में विधायक जी पहुंचेंगे, परंतु उनका न पहुंचना चर्चा जरूर बन गया। इस बीच मितेन्द्र समर्थकों ने मुन्नालाल गोयल एक पोस्टर जरूर जारी किया है।

दर्शन सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम से मुन्नालाल की दूरी
ग्वालियर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की दिवंगत दर्शन सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम से दूरी चर्चा का विषय रही। कांग्रेस कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का 28 नवंबर को जमावड़ा लगा, परंतु विधायक जी नदारत ही दिखे। आपको यह बताते चले कि दिवंगत दर्शन सिंह की जिलाध्यक्षी के दौरान दोनों में हमेशा दूरियां देखने को मिली। कारण था पूर्व के टिकट का, लेकिन हर बार टिकट मुन्नालाल के हाथ ही श्रीमंत की मेहरबानी व उनकी लोकप्रियता के आधार पर लगी। हालांकि दर्शन सिंह के देहवसान के बाद युवा नेता मितेन्द्र सिंह पूर्व से टिकट के तगड़े दावेदार माने जा रहे थे।…
User Rating: Be the first one !