Home / ग्वालियर / जेएएच के सुपर स्पेशलिटी में भर्ती नहीं हो रहे मरीज, सुविधाओं का अभाव

जेएएच के सुपर स्पेशलिटी में भर्ती नहीं हो रहे मरीज, सुविधाओं का अभाव

ग्वालियर। 164 करोड़ खर्च कर जयरोग्य हाॅस्पिटल में बनाये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती होने को मरीज तैयार नहीं है। वजह यहां कोई जांच की व्यवस्था नहीं है। हालांकि ओपीडी की सुविधा जरूर शुरू हुई है। परंतु मरीजों के इससे दूरी बनाने से आपरेश नही नहीं हो पा रहे है। यहां बता दें कि सुपर स्पेशलिटी को जिन मरीजों का आपरेशन करना होता है वेइसके लिए जेएएच के आपरेशन थियेटर का उपयोग करते है। परेशानी इस बात की है कि सर्जरी के वार्ड में रहने वाले इन मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है, जो सर्जरी विभाग के मरीजों…

Review Overview

User Rating: 4.8 ( 2 votes)


ग्वालियर। 164 करोड़ खर्च कर जयरोग्य हाॅस्पिटल में बनाये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती होने को मरीज तैयार नहीं है। वजह यहां कोई जांच की व्यवस्था नहीं है। हालांकि ओपीडी की सुविधा जरूर शुरू हुई है। परंतु मरीजों के इससे दूरी बनाने से आपरेश नही नहीं हो पा रहे है।
यहां बता दें कि सुपर स्पेशलिटी को जिन मरीजों का आपरेशन करना होता है वेइसके लिए जेएएच के आपरेशन थियेटर का उपयोग करते है। परेशानी इस बात की है कि सर्जरी के वार्ड में रहने वाले इन मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है, जो सर्जरी विभाग के मरीजों को मिलती है। जब भी कोई परेशानी होती है तो उन्हें अपने आॅपरेशन करने वाले सुपर स्पेशलिस्ट के राउंड का इंतजार करना पड़ता है। लिहाजा मरीज अब भी जेएएच के भरोसे ही है। अधीक्षक सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल डाॅ. गिरजाशंकर गुप्ता के अनुसार हाॅस्पिटल का काम निर्माण कंपनी धीमी गति से कर रही है। डीन से टेक्नीशियन मांगें हैं वह मिलते ही एक्सरे, एमआरआई शुरू कर देंगे।

ग्वालियर। 164 करोड़ खर्च कर जयरोग्य हाॅस्पिटल में बनाये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती होने को मरीज तैयार नहीं है। वजह यहां कोई जांच की व्यवस्था नहीं है। हालांकि ओपीडी की सुविधा जरूर शुरू हुई है। परंतु मरीजों के इससे दूरी बनाने से आपरेश नही नहीं हो पा रहे है। यहां बता दें कि सुपर स्पेशलिटी को जिन मरीजों का आपरेशन करना होता है वेइसके लिए जेएएच के आपरेशन थियेटर का उपयोग करते है। परेशानी इस बात की है कि सर्जरी के वार्ड में रहने वाले इन मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है, जो सर्जरी विभाग के मरीजों…

Review Overview

User Rating: 4.8 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...