Home / ग्वालियर / सडक, साफ सफाई एवं विद्युत की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी गंभीरता से करें कार्य: निगमायुक्त

सडक, साफ सफाई एवं विद्युत की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी गंभीरता से करें कार्य: निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने शहर में सुगम यातायात व अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए विभिन्न विभागिधिकारियों की बैठक लेकर सडकों को दुरुस्त करनेए साफ सफाई एवं विद्युत व्यवस्था चाक चैबंद करने को लेकर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, नरोत्तम भार्गव, आर के श्रीवास्तव एवं दिनेश शुक्ला, उपायुक्त देवेन्द्र सहित जनकार्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे। नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयेाजित बैठक में निगमायुक्त माकिन ने सर्वप्रथम सडकों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि तीनों विधानसभा क्षेत्र…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने शहर में सुगम यातायात व अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए विभिन्न विभागिधिकारियों की बैठक लेकर सडकों को दुरुस्त करनेए साफ सफाई एवं विद्युत व्यवस्था चाक चैबंद करने को लेकर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, नरोत्तम भार्गव, आर के श्रीवास्तव एवं दिनेश शुक्ला, उपायुक्त देवेन्द्र सहित जनकार्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।
नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयेाजित बैठक में निगमायुक्त माकिन ने सर्वप्रथम सडकों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्तर पर चयनित 17 प्रमुख सडकों को दुरुस्त करने का कार्य तत्काल प्रारंभ करें और आगामी 23 अक्टूबर तक हर हाल में इन 17 सडकों को व्यवस्थित करें जिससे आम नागरिकों को आवागमन में समस्या न हो।
बैठक में नगर निगम आयुक्त माकिन ने अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की तथा कार्य की गति तेज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही दीपोत्सव के पर्व को देखते शहर में साफ सफाई व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था को चाक चैबंद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में निकलें और अपने अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की माॅनीटरिंग करें तथा विकास कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी 22 अक्टूबर को पुनः सडकों की मरम्मत एवं अन्य बिन्दुओं को लेकर समीक्षा की जाएगी तथा अन्य सडकों को ठीक करने के लिए कार्य कराया जाएगा अभी युद्वस्तर पर कार्य कर सडकों को दुरुस्त करें।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में यह सडकें करें 23 तक दुरुस्त
निगमायुक्त माकिन ने निर्देश दिए कि आगामी 23 अक्टूबर तक हर हाल में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिन्दे की छावनी से बहोडापुर, एबीरोड क्रासिंग मुख्य मार्ग तक, संतकृपाल सिंह आश्रम से कोटेश्वर, उरवाई गेट होते हुए मानसिक चिकित्सालय तिराहे तक, किलागेट से पोस्तीखाना पुल तक, किला गेट से सेवानगर पुलिया तक, फूलबाग चैराहे से साईं मंदिर होते हुए सेवानगर पुलिया तक एवं बिरला नगर पुल से हजीरा तक सडक मरम्मत का कार्य पूर्ण करें। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुरुचि होटल से आकाशवाणी तिराहा मुख्य मार्ग पर, बारादरी से आर्य नगर मुख्य मार्ग परए मुरार स्थित 6 नम्बर से अग्रसेन मुख्य मार्ग पर, विवेकानंद से चेतकपुरी मुख्य मार्ग पर, बसंत विहार से चेतकपुरी मुख्य मार्ग परए चेतकपुरी गेट से विजय नगर मुख्य मार्ग पर एवं पिन्टो पार्क से सूर्य मंदिर मुख्य मार्ग तक का कार्य पूर्ण कराएं। वहीं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेस्काॅट तिराहे से हेमसिंह की परेड मुख्य मार्ग परए गुढा गुडी का नाका से कस्तूरबा मुख्य मार्ग तक, हुजरात से बैंण्ड मार्केट नाथ ट्रेडर्स मुख्य मार्ग पर एवं हनुमान चैराहे से एबीरोड शनिमंदिर तक मरम्मत एवं पेंच रिपेयरिंग का कार्य कराएं।

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने शहर में सुगम यातायात व अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए विभिन्न विभागिधिकारियों की बैठक लेकर सडकों को दुरुस्त करनेए साफ सफाई एवं विद्युत व्यवस्था चाक चैबंद करने को लेकर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, नरोत्तम भार्गव, आर के श्रीवास्तव एवं दिनेश शुक्ला, उपायुक्त देवेन्द्र सहित जनकार्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे। नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयेाजित बैठक में निगमायुक्त माकिन ने सर्वप्रथम सडकों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि तीनों विधानसभा क्षेत्र…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...