Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / आकाश विजयवर्गीय 5 दिन बाद जेल से रिहा

आकाश विजयवर्गीय 5 दिन बाद जेल से रिहा

इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार हुए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को रविवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक रिहाई के दौरान जेल के बाहर उनसे मिलने पहुंचे. इसके पहले शनिवार को उन्हें भोपाल की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से निकलने के बाद आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा जेल में समय अच्छा बीता. शनिवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार हुए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को रविवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक रिहाई के दौरान जेल के बाहर उनसे मिलने पहुंचे. इसके पहले शनिवार को उन्हें भोपाल की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिली थी.

जेल से निकलने के बाद आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा जेल में समय अच्छा बीता. शनिवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी, जिसमें उन्होंने 50 हजार और 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के दौरान विवाद के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इन्दौर में नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था. आकाश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और नवंबर 2018 का विधानसभा चुनाव में इन्दौर-3 विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने हैं.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Indore: BJP MLA Akash Vijayvargiya who was granted bail by Bhopal’s Special Court yesterday,released from jail. He was arrested for thrashing a Municipal Corporation officer with a cricket bat on June 26.

इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार हुए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को रविवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक रिहाई के दौरान जेल के बाहर उनसे मिलने पहुंचे. इसके पहले शनिवार को उन्हें भोपाल की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से निकलने के बाद आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा जेल में समय अच्छा बीता. शनिवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...