Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / बसपा विधायक का आरोप, भाजपा दे रही 50-60 करोड़ का ऑफर

बसपा विधायक का आरोप, भाजपा दे रही 50-60 करोड़ का ऑफर

मध्यप्रदेश में बसपा विधायक रमाबाई ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। रमाबाई ने कहा कि वो (भाजपा) सभी को ऑफर दे रहे हैं। जो पागल हैं सिर्फ वही उनके बहकावे में आएंगे। रामाबाई ने आगे कहा कि मुझे खरीदने के लिए मेरे पास कॉल आई थी, मुझे मंत्री पद और रुपये देने की पेशकश की गई थी पर मैंने मना कर दिया। वो एक विधायक के बदले में 50 से 60 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं। मालूम हो कि भाजपा के मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने के दावों के बीच मुख्यमंत्री…

Review Overview

User Rating: 4.77 ( 3 votes)

मध्यप्रदेश में बसपा विधायक रमाबाई ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। रमाबाई ने कहा कि वो (भाजपा) सभी को ऑफर दे रहे हैं। जो पागल हैं सिर्फ वही उनके बहकावे में आएंगे। रामाबाई ने आगे कहा कि मुझे खरीदने के लिए मेरे पास कॉल आई थी, मुझे मंत्री पद और रुपये देने की पेशकश की गई थी पर मैंने मना कर दिया। वो एक विधायक के बदले में 50 से 60 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं।
मालूम हो कि भाजपा के मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने के दावों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों के साथ रविवार को बैठक की। बैठक में सरकार की स्थिरता पर चिंतन के बीच कमलनाथ ने विधायकों से दो टूक पूछा कि आप ही लोगों ने मुझे सीएम बनाया है, आप लोग ही बताएं, क्या मैं कुर्सी छोड़ दूं? इस पर विधायकों ने एकजुट होकर उन पर भरोसा जताया और कहा कि सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
बता दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने भी कांग्रेस में अंतर्कलह की ओर इशारा किया था। शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि भाजपा की संस्कृति खरीद-फरोख्त और जोड़-तोड़ की नहीं रही है और न ही इन तरीकों से सरकार गिराने में भाजपा विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस सरकार चलाए, हमारी रुचि सरकार गिराने में नहीं है। कांग्रेस के अंतर्विरोध और उन्हें समर्थन करने वालों की वजह से सरकार गिर जाए तो अलग बात है और फिर इसमें भाजपा क्या कर सकती है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद से ही भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि कुछ कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में हैं।

मध्यप्रदेश में बसपा विधायक रमाबाई ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। रमाबाई ने कहा कि वो (भाजपा) सभी को ऑफर दे रहे हैं। जो पागल हैं सिर्फ वही उनके बहकावे में आएंगे। रामाबाई ने आगे कहा कि मुझे खरीदने के लिए मेरे पास कॉल आई थी, मुझे मंत्री पद और रुपये देने की पेशकश की गई थी पर मैंने मना कर दिया। वो एक विधायक के बदले में 50 से 60 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं। मालूम हो कि भाजपा के मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने के दावों के बीच मुख्यमंत्री…

Review Overview

User Rating: 4.77 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मध्यप्रदेश की तीन और सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, सिंधिया-शिवराज के सामने ये मैदान में

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की बाकी बची छह ...