Home / राष्ट्रीय / भाजपा अध्यक्ष का पुत्र परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया

भाजपा अध्यक्ष का पुत्र परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया

अहमदाबाद। गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी का पुत्र रिपीटर की परीक्षा देते समय कथित रूप से पर्चियों से नकल करते पकड़ा गया। हालांकि यूनिवर्सिटी ने उनके पुत्र का नाम बताने से इनकार कर दिया है। वह एमजे कालेज में परीक्षा दे रहा था। भावनगर यूनिवर्सिटी की पहले चरण की परीक्षा 23 मार्च से आयोजित की गई है। इस यूनिवर्सिटी से रिपीटर की परीक्षा देने वाले जीतू वाघाणी का पुत्र भीतू वाघाणी गुरुवार को नकल करते पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके जेब से उत्तर लिखी हुई कई पर्चियां भी मिली हैं। वह भावनगर यूनिवर्सिटी से संबद्ध निवेकानंद कालेज का बीसीए…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

अहमदाबाद। गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी का पुत्र रिपीटर की परीक्षा देते समय कथित रूप से पर्चियों से नकल करते पकड़ा गया। हालांकि यूनिवर्सिटी ने उनके पुत्र का नाम बताने से इनकार कर दिया है। वह एमजे कालेज में परीक्षा दे रहा था।
भावनगर यूनिवर्सिटी की पहले चरण की परीक्षा 23 मार्च से आयोजित की गई है। इस यूनिवर्सिटी से रिपीटर की परीक्षा देने वाले जीतू वाघाणी का पुत्र भीतू वाघाणी गुरुवार को नकल करते पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके जेब से उत्तर लिखी हुई कई पर्चियां भी मिली हैं। वह भावनगर यूनिवर्सिटी से संबद्ध निवेकानंद कालेज का बीसीए सेमेस्टर-1 का छात्र है। वह रिपीटर की परीक्षा दे रहा था।
इस बारे में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सहित कई अधिकारियों से पूछे जाने पर भी किसी ने जीतू वाघाणी के पुत्र के नाम का उल्लेख नहीं किया। भावनगर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कौशिक भट्ट के मोबाइल की सतत घंटी बजने के बाद भी उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। वहीं, कुलपति ने बताया कि एमजे कालेज से चार व महुंवा से कुल तीन कापी केस पकड़ा गया है।
भाजपा के अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी के पुत्र की नकल करते हुए पकड़े जाने की खबर फैलते ही गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने तंज कसते हुए कहा कि खुद को चौकीदार मानने वाले जीतूभाई वाघाणी का पुत्र ही नकल करते हुए पकड़ गया।

अहमदाबाद। गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी का पुत्र रिपीटर की परीक्षा देते समय कथित रूप से पर्चियों से नकल करते पकड़ा गया। हालांकि यूनिवर्सिटी ने उनके पुत्र का नाम बताने से इनकार कर दिया है। वह एमजे कालेज में परीक्षा दे रहा था। भावनगर यूनिवर्सिटी की पहले चरण की परीक्षा 23 मार्च से आयोजित की गई है। इस यूनिवर्सिटी से रिपीटर की परीक्षा देने वाले जीतू वाघाणी का पुत्र भीतू वाघाणी गुरुवार को नकल करते पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके जेब से उत्तर लिखी हुई कई पर्चियां भी मिली हैं। वह भावनगर यूनिवर्सिटी से संबद्ध निवेकानंद कालेज का बीसीए…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दत्तात्रेय होसबाले फिर बने आरएसएस के सरकार्यवाह, 2027 तक होगा कार्यकाल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर सरकार्यवाह के पद के ...