Home / ग्वालियर / स्मार्ट सिटी के लिए मिले एक-एक रूपए का सदुपयोग हो – सिंधिया

स्मार्ट सिटी के लिए मिले एक-एक रूपए का सदुपयोग हो – सिंधिया

ग्वालियर शहर प्राचीन एवं ऐतिहासिक है। इसलिए स्मार्ट सिटी के कामों को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे शहर की प्राचीनता निखर कर सामने आए। साथ ही शहर का आधुनिकीकरण भी हो। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में आयोजित हुई ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें। समन्वय से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के…

Review Overview

User Rating: 4.93 ( 2 votes)

ग्वालियर शहर प्राचीन एवं ऐतिहासिक है। इसलिए स्मार्ट सिटी के कामों को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे शहर की प्राचीनता निखर कर सामने आए। साथ ही शहर का आधुनिकीकरण भी हो। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में आयोजित हुई ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें। समन्वय से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मिले एक-एक रूपए का सदुपयोग सुनिश्चित हो, यह हम सबकी सामूहिक जवाबदेही है। सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायकगण श्री भारत सिंह कुशवाह, श्री मुन्नालाल गोयल व श्री प्रवीण पाठक, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल एवं सर्वश्री देवेन्द्र शर्मा व मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। साथ ही संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री अंशुमान यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोहर वर्मा, कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिवम वर्मा व स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महिप तेजस्वी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि चंबल पेयजल योजना शहर के लिए जरूरी है। इस योजना के मूर्तरूप लेने के बाद अपर ककैटो, ककैटो व पहसारी जलाशयों का पानी किसानों को सिंचाई के लिए मिल सकेगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर की सभी ऐतिहासिक इमारतों व धरोहरों के समीप हिंदी व अंग्रेजी में इनके निर्माण की तिथि व इनसे संबंधित जानकारी प्रदर्शित कराई जाए। साथ ही संग्रहालयो में भी यह जानकारी रखी जाए, जिससे शहरवासियों सहित अन्य सैलानियों को ग्वालियर की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के बारे में पता चल सके।

बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक ने हजार बिस्तर के अस्पताल के प्रोजेक्ट में पार्किंग का प्रावधान शामिल कराने का सुझाव दिया। विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने मुरार नदी जीर्णोद्धार के संबंध में जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किए गए कम खर्चीले प्रोजेक्ट पर अमल करने का सुझाव दिया। श्री सिंधिया ने इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा जयेन्द्रगंज स्थित जीवाजीराव स्कूल की मजबूती की जाँच स्वतंत्र एजेन्सी से कराएं। यदि जाँच रिपोर्ट में भवन की मजबूती कम बताई जाए तो कोई रिस्क न लें, अर्थात बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने बैठक में कहा कि शहर के विकास से संबंधित प्रोजेक्ट पर तेजी से अमल कराया जाएगा। #jansamparkmp

ग्वालियर शहर प्राचीन एवं ऐतिहासिक है। इसलिए स्मार्ट सिटी के कामों को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे शहर की प्राचीनता निखर कर सामने आए। साथ ही शहर का आधुनिकीकरण भी हो। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में आयोजित हुई ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें। समन्वय से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के…

Review Overview

User Rating: 4.93 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...