Home / ग्वालियर / मां कनकेश्वरी देवी की श्रीमद् भागवत कथा 23 से, केन्द्रीय मंत्री तोमर है मुख्य यजमान

मां कनकेश्वरी देवी की श्रीमद् भागवत कथा 23 से, केन्द्रीय मंत्री तोमर है मुख्य यजमान

ग्वालियर । मां कनकेश्वरी देवी भक्ति योग वेदांत समिति ग्वालियर द्वारा ग्वालियर महानगर में मां कनकेश्वरी देवी जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 23 से 29 जनवरी तक छत्री मैदान लश्कर में किया जा रहा है। कथा की तैयारियों को लेकर आज श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान ग्वालियर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्री मंडी स्थित देववन वाटिका में शहर के प्रबुद्धजनों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े बन्धुवर, व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मंत्री तोमर ने कहा कि आज हम सब लोग एक पवित्र अनुष्ठान को पूर्णता प्रदान करने…

Review Overview

User Rating: Be the first one !


ग्वालियर । मां कनकेश्वरी देवी भक्ति योग वेदांत समिति ग्वालियर द्वारा ग्वालियर महानगर में मां कनकेश्वरी देवी जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 23 से 29 जनवरी तक छत्री मैदान लश्कर में किया जा रहा है। कथा की तैयारियों को लेकर आज श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान ग्वालियर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्री मंडी स्थित देववन वाटिका में शहर के प्रबुद्धजनों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े बन्धुवर, व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
मंत्री तोमर ने कहा कि आज हम सब लोग एक पवित्र अनुष्ठान को पूर्णता प्रदान करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। ऐसा पावन अवसर किसी भी व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य से उपलब्ध होता है, हम और आप सब लोग एक दूसरे के पूरक हैं। हमसब मिलकर किसी काम को हाथ में लेते हैं तो काम सफलता के सोपान पर पहुंचता है। मंत्री तोमर ने कहा कि यद्यपि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन यह किसी मनुष्य के बस का काम नहीं है इस प्रकार का आयोजन जब तक हरि इच्छा नहीं होती तब तक संभव नहीं होता और प्रभु की इच्छा है तो यह आयोजन संपन्न हो रहा है और हम सबको भागीदार बनने का मौका जो प्राप्त होगा यह भी प्रभु की इच्छा से होगा और जब प्रभु की इच्छा हो तो निश्चित रूप से तो अनुष्ठान के प्रति हमारा समर्पण कैसा होना चाहिए समर्पण की डिग्री कितनी होनी चाहिए इसका विश्लेषण हम सबको अपने मन के भीतर ही करना चाहिए और जब यह विश्लेषण हम सब करते हैं तो निश्चित रूप से ईश्वर हमको आत्म बल प्रदान करता है।
मंत्री तोमर ने कहा कि हम सब लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा, समय का पूरा ध्यान रखें और जो निमंत्रण पत्रिका है, जिस व्यक्ति को जितने लोगों की जिम्मेदारी मिले, वह व्यक्ति घर-घर जाकर सूचना को पहुंचाएं। मंत्री तोमर ने कहा कि 23 जनवरी को महाराज बाड़े पर हनुमान जी के मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। बड़ी संख्या में हमारी क्षेत्र की बहने कलश यात्रा में उपस्थित रहे, इसके लिए हमारी बहनें और भाई दोनों मिलकर सूचना करें और इस कार्यक्रम का आगाज ठीक प्रकार से करने में सफल हो पाए। श्री तोमर ने बताया कि 18 जनवरी को छत्री मैदान में 1ः30 से 2ः30 तक भूमि पूजन का मुहूर्त है। इस पूजन की सूचना सब तक पहुंचे और पूजन में अधिक से अधिक लोग उपस्थित रहे।

ग्वालियर । मां कनकेश्वरी देवी भक्ति योग वेदांत समिति ग्वालियर द्वारा ग्वालियर महानगर में मां कनकेश्वरी देवी जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 23 से 29 जनवरी तक छत्री मैदान लश्कर में किया जा रहा है। कथा की तैयारियों को लेकर आज श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान ग्वालियर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्री मंडी स्थित देववन वाटिका में शहर के प्रबुद्धजनों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े बन्धुवर, व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मंत्री तोमर ने कहा कि आज हम सब लोग एक पवित्र अनुष्ठान को पूर्णता प्रदान करने…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

30 मार्च को रंगपंचमी का त्योहार

ग्वालियर। चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी का ...