Home / ग्वालियर / व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें : संभाग आयुक्त

व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें : संभाग आयुक्त

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से और समय सीमा में मुकम्मल करें। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों और चुनाव में विघ्न डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान कर सकें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त बी एम शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक अंशुमान यादव ने ग्वालियर संभाग की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के दौरान संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए।  सोमवार को मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में चंबल संभाग के आईजी संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर मनोहर…

Review Overview

User Rating: Be the first one !
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से और समय सीमा में मुकम्मल करें। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों और चुनाव में विघ्न डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान कर सकें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त बी एम शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक अंशुमान यादव ने ग्वालियर संभाग की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के दौरान संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए। 
सोमवार को मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में चंबल संभाग के आईजी संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर मनोहर वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक चंबल एसबी लाड, कलेक्टर ग्वालियर अशोक कुमार वर्मा, शिवपुरी श्रीमती शिल्पा गुप्ता, गुना विजय दत्ता, अशोकनगर श्रीमती मंजू शर्मा व दतिया कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन, शिवपुरी एसपी राजेश हिंगोरकर, एसपी दतिया मयंक अवस्थी, एसपी अशोकनगर सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव व शिवम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर एवं आईजी ने जोर देकर कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता हर हाल में बनी रहे। अधिकारी द्वय ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों को हिदायत दी कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसा वातावरण निर्मित करें, जिससे मतदाता बेखौक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर क्षेत्र में असरदार ढंग से यह संदेश पहुँचे कि चुनाव में धन-बल, बाहुबल और शराब का उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने में कदापि नहीं होने दिया जायेगा। 
अधिकारी द्वय ने कहा कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें, जिससे कोई भी दबावपूर्वक मतदाताओं को प्रभावित करने की जुर्रत न कर सके। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए। संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त  प्रेक्षकगण पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसलिये यदि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन ध्यान में आए, तो पहले से ही कार्रवाई जारी रखें। चंबल आईजी  संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिन जिलों की सीमा अन्य राज्यों से लगती है वहाँ स्थापित किए गए नाकों पर सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार गश्त सुनिश्चित करें। कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ऐसे क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण करें। साथ ही अवैध हथियार एवं अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 
 
शतप्रतिशत मतदाताओं तक पहुँचें पर्ची 
संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने संभाग के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर में मतदाता पर्चियाँ पहुँचाना मुकम्मल करें। शतप्रतिशत मतदाताओं तक मतदान पर्ची पहुँच जाना चाहिए। इसके लिये सभी बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) को सक्रिय होकर यह काम करने के लिये ताकीद करें। उन्होंने कहा बीएलओ यह पर्ची स्वयं बांटे और किसी को यह पर्चियाँ बांटने के लिये कदापि न दें। इस पर निगरानी भी रखी जाए। 
 
खास बातें एवं निर्देश
• मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान बताएँ कि मतदान केन्द्र परिसर में 5 बजे तक जितने भी मतदाता पहुँच जाएँ, वो सभी मताधिकार का उपयोग कर लें। 
• हर मतदान केन्द्र पर पेयजल व रोशनी इत्यादि के पुख्ता इंतजाम करें। 
• चुनाव ड्यूटी में संलग्न हर अधिकारी-कर्मचारी को मिले डाक मत पत्र की सुविधा। 
• क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर तैनात होगा अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल। 
• आदर्श आचार संहिता का हो कड़ाई से पालन। 
• अंतर्राज्यीय सीमा पर संयुक्त गश्त की जाए। 
• सूचना तंत्र को सक्रिय और प्रभावी बनाएँ। 
• कम्युनिकेशन प्लान को भलीभाँति परख लें। 
• मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी ढंग से चलाएं, जिससे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक मतदान हो।  
• सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की चुनावी तैयारियों का दिया सिलसिलेवार ब्यौरा। 
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से और समय सीमा में मुकम्मल करें। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों और चुनाव में विघ्न डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान कर सकें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त बी एम शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक अंशुमान यादव ने ग्वालियर संभाग की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के दौरान संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए।  सोमवार को मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में चंबल संभाग के आईजी संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर मनोहर…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...