Home / ग्वालियर / चंबल नदी पर अवैध रेत उत्खनन बेधड़क जारी

चंबल नदी पर अवैध रेत उत्खनन बेधड़क जारी

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को किसी का खौफ नहीं है। इसकी बानगी आज मुरैना में देखने को मिली, जहां सरेआम चंबल नदी से अवैध तरीके रेत उत्खनन जारी है। संवाददाता द्वारा साहस जुटा के साथ इस पूरी अवैध उत्खनन की लाईव फोटो ली गईं। इस दौरान उपस्थित दबंगों ने समाचार संकलनकर्ता के साथ दुस्साहसिक कार्यवाही करने की कोशिश की और कुछ ही देर में बंदूकधारी भी आ गए और गोली मारने की धमकी देने लगे। परंतु समाचार संकलनकर्ता जैसे तैसे अपनी जान पर खेल कर अपना काम कर बच निकलने में कामयाब हो गया। दबंगाईयों का…

Review Overview

User Rating: 4.65 ( 1 votes)

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को किसी का खौफ नहीं है। इसकी बानगी आज मुरैना में देखने को मिली, जहां सरेआम चंबल नदी से अवैध तरीके रेत उत्खनन जारी है। संवाददाता द्वारा साहस जुटा के साथ इस पूरी अवैध उत्खनन की लाईव फोटो ली गईं। इस दौरान उपस्थित दबंगों ने समाचार संकलनकर्ता के साथ दुस्साहसिक कार्यवाही करने की कोशिश की और कुछ ही देर में बंदूकधारी भी आ गए और गोली मारने की धमकी देने लगे। परंतु समाचार संकलनकर्ता जैसे तैसे अपनी जान पर खेल कर अपना काम कर बच निकलने में कामयाब हो गया।

दबंगाईयों का कहना था कि तुम क्या कर लोगे हम मंत्री जी के आदमी हैं। चमड़े का और चाँदी का जूता दोनों साथ में रखते हैं। हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा कुछ दिन की परेशानी जरूर होगी लेकिन तुम जान गँवा बैठोगे। खैर जैसे तैसे यहाँ से बचकर चंबल नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित अललाबली पुलिस चैकी पर पहँुचा, यह वही पुलिस चैकी है जिसके सामने से होकर प्रतिदिन तकरीबन 500 ट्रेक्टर अवैध उत्खनन के लिए नदी पर पहुँचते हैं। इस पुलिस चैकी पर कुल 5 पुलिसकर्मी तैनात हैं। उपस्थित दो पुलिसकर्मियों एक प्रधान आरक्षक एवं दूसरा एएसआई से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि चैकी पर कुल पाँच लोग तैनात हैं जो कि इन सैकड़ो की संख्या में रहने वाले अवैध उत्खननकर्ताओं का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। जब कभी पुलिस अधीक्षक महोदय आते हैं तो उनके साथ आने वाले पुलिस बल के साथ मिलकर कार्यवाही की जाती है इस दौरान यह लोग पुल-टीलों पर चढ़कर पत्थरों की बारिश कर पुलिस का मुकाबला करते हैं और गोलीबारी करने में भी डरते नहीं हैं, एैसी स्थिती में हम महज मूकदर्शक ही हैं। एैसी स्थिती में सवाल उठता है कि आखिर फिर इस पुलिस चैकी का यहाँ क्या औचित्य है।

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को किसी का खौफ नहीं है। इसकी बानगी आज मुरैना में देखने को मिली, जहां सरेआम चंबल नदी से अवैध तरीके रेत उत्खनन जारी है। संवाददाता द्वारा साहस जुटा के साथ इस पूरी अवैध उत्खनन की लाईव फोटो ली गईं। इस दौरान उपस्थित दबंगों ने समाचार संकलनकर्ता के साथ दुस्साहसिक कार्यवाही करने की कोशिश की और कुछ ही देर में बंदूकधारी भी आ गए और गोली मारने की धमकी देने लगे। परंतु समाचार संकलनकर्ता जैसे तैसे अपनी जान पर खेल कर अपना काम कर बच निकलने में कामयाब हो गया। दबंगाईयों का…

Review Overview

User Rating: 4.65 ( 1 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...